Yamaha R15M को कंपनी ने नए लुक के साथ किया लॉन्च

Yamaha R15M
Share

Yamaha R15M को कंपनी ने नए लुक के साथ लॉन्च कर दिया है. ये लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है. औऱ साथ ही कंपनी ने खाल फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. और इस बाइक को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है. कंपनी का कहना है कि इसे यामाहा के रेसिंग डीएनए के साथ सुपरस्पोर्टिन लाइन के रूप में डिजाइन किया गया है. आइए जानते है इस बाइक की खासियत के बारो में.

Engine

इस मोटरसाइकिल के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक पहले की ही तरह 155 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन केसाथ आती है. ये इंजन 13.5kW की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Dedicated Traction Control System

इस बाइक में एक डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम व्हील स्पिन की संभावना को कम करता है. क्विक शिफ्टर मैनुअल क्लच ऑपरेशन या अपशिफ्टिंग के दौरान थ्रॉटल पर रोल बैक के बिना स्मूद गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा असिस्ट और स्लिपर क्लच लीवर पुलिंग को कम करने में मदद करता है.

कीमत

Yamaha R15M के कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2,08,300 रुपए है. जबकि मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1,98,300 रुपए दिल्ली है और ये देश के सभी यामहा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- Bike in rain: बारिश की वजह से चलते-चलते रूक गई Bike, तो करें ये काम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ