Bareilly : खुसरो अस्पताल और उसके डॉ. की डिगरी, दोनों के फरजी होने की संभावना

Bareilly

Bareilly

Share

Bareilly : खुसरो अस्पताल के मालिक शेर अली जाफरी की मुशकिलें बढ़ती ही जा रहीं हैं। रविवार के दिन एसआईटी प्रभआरी एसपी साउथ मानुष पारीक के साथ टीम ने शेर अली जाफरी के खुसरो कॉलेज की जांच की थी। इस जांच में पता चल कि कॉलेज के नाम पर दो मंजला भवन है।

शेख अली जाफरी अब डीफार्मा कोर्स के नाम पर कर रहे 3.69 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भी फंसे हैं। बताया जा रहा है कि खुसरो कॉलेज में बरेली में डीफारमा के छात्रों को फर्जी डिग्री बांटी थी। अब खुसरो टावर की ऊपरी मंजिल पर चल रहा खुसरो अस्पताल भी अवैध बताया जा रहा है।

अस्पताल की जांच

खुसरो के दो मंजिला भवन में नीचे जाफरी का दफ्तर, प्रिंटिग मशीन और कोचिंग कक्ष है। ऊपरी मंजिल में अस्पताल बना हुआ है। वहां का स्टाफ कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिससे टीम को संदेह है कि अस्पताल मानकहीन है। एसएसपी को सारी रिपोर्ट सौंपी गई और सीएमओ को पत्र जारी किया गया। आगे की जांच साएमओ की टीम द्वारा की जाएगी, विभागीय और लाईसेंस संबंधी मानकों की जाच की जाएगी।

खुसरो अस्पताल को पहले भी मरीज की मौत पर हुए हंगामे पर बंद किया गया था। जिसमें सीएमओ ने अस्पताल की रजिस्ट्री को रद्द कर दिया था। इसके बाद एचए खुसरो हॉस्पिटल के नाम से नया रजिस्ट्रेशन करा कर फिर से अस्पताल को खोल लिया गया था। डॉ. जफर अली जाफरी पहले फिरोजपुर में दिकान चलाता था, जांच कर रही टीम को उसकी डिग्री पर भी संदेह है। अभी टीम सबूत खोजने में जुटी हुई है। जाफरी को नोटिस देकर कानूनी तरीके से पूछताछ की जाएगी।  

यह भी पढ़ें : Unnao : उन्नाव में कच्ची दीवार ढहने से दो लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप