
haryana election : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब 4 अक्टूबर का इंतजार है। ऐसे में पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव, बृजेंद्र सिंह को उचाना से उतारा गया है।
इसके अलावा, थानेसर से अशोक अरोड़ा, गन्नौर से कुलदीप शर्मा और उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। टोशाम से अनिरुद्ध चौधरी और टोहाना से परमवीर सिंह मेहम से बलराम दांगी से टिकट दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें 28 मौजूदा विधायक हैं। इसमें अन्य तीन की बात करें तो विनेश फोगाट को टिकट दिया गया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को चुनावी मैदान में उतारा गया था। इसके अलावा राम करण को भी टिकट दिया गया था।
आपको बता दें कि मतदान की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी थी। इसमें बदलाव किया गया है। अब 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव को देखते हुए पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेस ने लगभग 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की बात करें तो बीजेपी भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
Indian Overseas Bank : इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप