खेलबड़ी ख़बर

Paralympics : आज पैरालंपिक्स में भारत को मिल सकते हैं कई पदक, अब तक इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Paralympics : भारत ने पैरालंपिक्स में पांच मेडल हासिल किए हैं। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और ब्रॉन्ज शामिल है। तीसरे दिन के खेलों में भी भारत मेडल जीतने में कामयाब रहा। भारत की तरफ से रूबीना फ्रांसिस ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने देश के लिए मेडल जीता है। आज पैरालंपिक्स का चौथा दिन है। ऐसे में भारत के कई मुकाबले हैं। आज भी भारत को कई पदक मिल सकते हैं। बैडमिंटन की बात करें तो आर्चरी से उम्मीदें हैं। अब तक इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस पैरालंपिक्स में 1 सिंतबर के शेड्यूल की बात करें तो पहले पैरा बैडमिंगटन पर आते हैं। बैंडमिंटन के 2 पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले हैं। इन मुकाबलों से भारत को उम्मीदें हैं। एथलेटिक्स की बात करें तो शॉट पुट और हाई जम्प प्रतियोगिता का फाइनल होगा। पैरा बैडमिंटन की बात करें तो विमेंस सिंगल्स एसएल 3 का मुकाबला है।

इसके साथ ही विमेंस सिंगल्स एसएल -4 का मुकाबला होगा। इसमें भारत को पलक कोहली से उम्मीदें हैं। भारत की तरफ से नित्या श्री सिवन उतरेंगी। इसके साथ ही कई गेम्स में भारत को पदक की उम्मीदें रहेंगी। पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मोना अग्रवाल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके साथ ही प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मनीष नरवाल ने शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

Punjab: विजिलेंस ब्यूरो ने ग्रामीण विकास टैक्स कलेक्टर के खिलाफ 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज कराई केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button