धर्म

न्याय के देवता हैं शनिदेव, शनिवार के दिन भूल से भी न खरीदें यह वस्तुएं

Shani dev : हिंदुओं की धार्मिक मान्यता के अनुसार नवग्रहों में शनिदेव का विशेष स्थान है. उन्होंने न्याय का देवता माना जाता है. मान्यता है कि शनिदेव व्यक्ति के कर्म के हिसाब से उसे फल देते हैं. वहीं शनिदेव का विशेष दिन शनिवार माना गया है. इसदिन कुछ विशेष वस्तुओं का खरीदना वर्जित माना जाता है. वहीं यदि इस दिन शनिदेव को प्रिय वस्तुओं का दान दिया जाए जो शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

करें हनुमान जी की पूजा

मान्यता है जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है वह शनिदेव की कुदृष्टि से बचा रहता है. यदि शनिदेव प्रसन्न हो जाएं तो उस व्यक्ति पर धन धान्य की कभी कमी नहीं रहती है. जिसकी कुंडली में शनि उच्च का होता है उसे लोहे से संबंधित व्यापार भी काफी फलदायी होता है.

न खरीदें लोहे की वस्तु

लोहे को शनि की धातु माना गया है. कहते हैं कि शनिवार के दिन लोहे से बनी वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए. इससे शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. वह शरीर के लिए कष्टकारी सिद्ध होता है.

तेल-ईंधन की खरीदारी से भी करें परहेज

मान्यता है कि शनिवार को तेल खरीदना और ईंधन खरीदना भी अशुभ माना जाता है. वह शरीर के लिए रोगकारी सिद्ध होता है. इसलिए शनिवार के दिन तेल या ईंधन खरीदना भी हिंदू धर्म में वर्जित है.

चमड़े का सामान और झाड़ू भी न खरीदें

वहीं शनिवार के दिन चमड़े से बनी वस्तु जैसे जूते-चप्पल, पर्स बेल्ट इत्यादि भी नहीं खरीदना चाहिए. यह व्यक्ति के जीवन में असफलता लाता है.

वहीं शनिवार के दिन नई झाड़ू खरीदना भी अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में दरिद्रता का वास हो जाता है.

काला वस्त्र न खरीदें

वहीं शनिवार के दिन काला वस्त्र खरीदना भी निषिद्ध है. इस लिए काले छाते, काले वस्त्र आदि की खरीदारी भी अच्छी नहीं मानी जाती है.

यह माना जाता है शुभ

वहीं मान्यता है कि यदि शनिवार के दिन काला वस्त्र पहना जाए और काले कुत्ते को तेल से बने खाद्य पदार्थ खिलाए जाएं तो वह व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति दिलाता है.

शनिवार के दिन करें यह दान

  • लोहा
  • सरसों का तेल
  • काले तिल
  • काले वस्त्र
  • काला छाता
  • काली उर्द की दाल
  • एक कटोरी में सरसों के तेल में अपनी छाया देखने के बाद कटोरी सहित उस तेल का दान भी काफी शुभ माना जाता है. यह व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति दिलाना है.
  • इस दिन शनिदेव के समक्ष शाम को सरसों के तेल का दीपक, जिसमें थोड़े काले दिन और लोहे की कील पड़ी हो जलना अच्छा माना जाता है. शनिदेव पर सरसों का तेल अर्पित करना भी शुभदायक होता है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने तिहाड़ जेल का किया दौरा, जेल में सुधार और कैदियों के कल्याण पर दिया बल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button