गिरिराज सिंह का राहुल-तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बोले… ‘ये मुस्लिम वोट बैंक के ठेकेदार’

Share

Giriraj Singh to Rahul and Tejashwi : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने इन तीनों को मुस्लिम वोट बैंक का ठेकेदार बताते हुए कहा कि यदि देश में इनकी सरकार बनी तो देश पाकिस्तान और बांग्लादेश बन जाएगा. वहीं बिहार में श्रम संसाधन मंत्री ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल की याद आ रही है. जब जाति देखकर अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाता था.

‘यह लोग यूपी और बिहार में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर देंगे’

गिरिराज ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए बेगूसराय में कहा कि यह लोग मुस्लिम वोट बैंक के ठेकेदार हैं. यह उन्हीं की भाषा बोलते हैं और उस पर अमल करते हैं. इनकी सरकार आ गई तो यह लोग यूपी और बिहार में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर देंगे.

हिन्दुओं के लिए बोले यह…

उन्होंने कहा क्या किसी हिंदू ने कभी कहा है कि मंगलवार को हनुमान जी का दिन है तो सोमवार को शिव जी या किसी अन्य दिन किसी और देवी देवता का? क्या उन्होंने कभी इसके लिए छुट्टी की मांग की है.

‘भारत एक देश और एक कानून से ही चलेगा’

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सरकार बन गई तो यह लोग भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे. यह लोग सिर्फ मुस्लिम का संरक्षण ही नहीं करते बल्कि उनकी कही बातों पर अमल भी करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत एक देश और एक कानून से ही चलेगा. वहीं उन्होंने असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो धन्यवाद के पात्र हैं, वो एक देश एक कानून पर अमल कर रहे हैं.

‘तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल की याद आ रही’

वहीं दूसरी ओर बिहार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल की याद आ रही है. उनके कार्यकाल में जाति और जेब देखकर ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ करती थी. आईएएस ऑफिसर को खैनी लगाने के लिए कहा जाता था उनके कार्यकाल में वर्दी पर भी थूक दिया जाता था.

‘उनके कार्यकाल में जाति और जेब देखकर ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ करती थी’

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह द्वारा राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर श्रम संसाधन मंत्री ने बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल का याद आ रही है. उनके कार्यकाल में जाति और जेब देखकर ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ करती थी. चाहे वह सड़ियल हो या मरियाल हो. ऑफिसर की क्वालिटी देखकर नहीं. दरअसल इस दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह 20 सूत्री बैठक को लेकर भागलपुर पहुंचे और NDA कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात भी।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले – ‘आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप