UP : गोरखपुर में करंट ने पांच बच्चों के सिर से छीना माता-पिता का साया

Heart Broken incident in Gorakhpur : गोरखपुर जिले में एक पीड़ादायक घटना सामने आई है. यहां करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम हैं. दोनों की मौत से उनके पांच बच्चे अनाथ हो गए.
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव की घटना
घटना जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव की बताई जा रही है. यहां एक घर के एक कमरे में सभी परिवारीजन सो रहे थे. तभी पति अपने बिस्तर से उठा और पंखे की स्पीड बढ़ाने के लिए स्विच बोर्ड की ओर बढ़ा. जैसे ही पति ने स्विच बोर्ड को छुआ तो वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा.
पति को बचाने की कोशिश कर रही थी पत्नी
इस दौरान पति को करंट की चपेट में आया देख पत्नी उसे बचाने के लिए उसके पास पहुंची. इसी दौरान वह भी अचानक करंट की चपेट में आ गई. इसके कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की ख़बर जैसे ही गांव में लगी तो लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. वहीं मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद मृतकों के परिवार में चीख-पुकार मच गई.
ई-रिक्शा चलाकर करता था परिवार का भरण पोषण
बताया गया कि मृतक राजुकमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार की गुजर बसर करता था. उसके पांच बच्चे हैं. इनमें चार लड़कियां और एक लड़का है. सबसे बड़ी बेटी अंशिका की उम्र 13 साल है. वहीं सबसे छोटे बच्चे की उम्र मात्र दस महीने है. घटना के बाद बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है.
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने किया पश्चिम बंगाल से चल रहे साइबर धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप