अरशद नदीम को बधाई देने के चक्कर में ट्रोल हो गए पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम, जानें क्या है मामला…

Babar Azam get troll
Share

Babar Azam get troll :  जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे पाकिस्तान में अरशद नदीम की तारीफ हो रही है. उनके शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के लोग गदगद हैं. वहीं क्रिकेटर बाबर आजम ने अरशद नदीम को बधाई देते हुए पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया कि वो अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है.

अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो किया

पेरिस ओलंपिक में हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो किया. इसी के साथ अरशद ने इस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इस उपलब्धि के बाद अरशद नदीम को शुभकामना संदेश आना शुरू हो गए. इसी कड़ी में एक शुभकामना संदेश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबार आजम ने भी किया.

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 30 साल बाद पाकिस्तान में गोल्ड वापस आ गया है. इस बड़ी उपलब्धि पर अरशद नदीम को बधाई. पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

इसलिए हुए ट्रोल

यदि आप उनके पोस्ट को नार्मली पढ़ेंगे तो शायद आपको गलती न नजर आए. लेकिन बाबर से चूक इसलिए हुई कि पाकिस्तान ने 30 नहीं 40 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है. वहीं 32 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी ने मेडल जीता है. उन्होंने अपने ट्वीट में किसी अन्य अरशद नदीम को टैग कर दिया. अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें कि अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी अरशद नदीम को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक असाधारण एथलीट से गोल्ड. ऑलराउंडर शादाब खान ने भी उन्हें बधाई दी.  

यह भी पढ़ें : लोकतांत्रिक रीति से धरना-प्रदर्शन स्वीकार, इसकी आड़ में अराजकता की छूट किसी को नहीं: CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप