Paris Olympics : विनेश फोगाट की अर्जी पर CAS में होगी सुनवाई, हरिश साल्वे रखेंगे पक्ष

Paris Olympics : आज पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की अर्जी पर सुनवाई होगी। अयोग्य करार दिए जाने पर CAS में अपील दायर की। इस मामले पर 1 : 30 बजे सुनवाई होगी। पेरिस ओलंपिक में उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला था। जिसके बाद उन्होंने CAS में अर्जी दायर की। IOA के वकील के तौर पर हरिश साल्वे विनेश फोगाट का पक्ष रखेंगे।
आपको बता दें कि CAS में गुरुवार को ही सुनवाई हो जाती। विनेश का पक्ष रखने के लिए CAS ने वकीलों की पेशकश की थी, लेकिन इसमें एस्टेले इवानोवा, एमसमन जोएल, मोनलुइस हैबिन, एस्टेले किम का नाम शामिल हैं, लेकिन भारतीय वकील का नाम भी शामिल करने की बात कही। जिसके बाद उन्हें समय दिया गया। आज CAS सुनवाई करेगा।
खेलों से जुड़े मामले पर निपटारा
CAS की बात करें तो दुनिभर में खेलों का निपटारा करने वाली संस्था है। मुख्यालय की बात करें तो स्विटजरलैंड में है। अदालत की बात करें तो सिडनी, लॉजन, न्यूयॉर्क शहर में है। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराया गया। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। नियमो का हवाला देते हुए उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप