
Gurmeet Singh took a meeting : पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें पटियाला के घलौड़ी में स्थित नई मछली मंडी में बनाई गई सभी 20 दुकानों की 30 सितंबर तक अलॉटमेंट करने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड के साथ तालमेल करने के निर्देश दिए हैं।
‘अत्याधुनिक मछली मंडी का निर्माण पूरा’
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुरुवार को अपने दफ्तर में मछली पालन विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा घलौड़ी में 4.13 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक मछली मंडी का निर्माण पूरा कर दिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह मार्किट मछली पालकों और कारोबारियों के लिए सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराती है।
आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को पटियाला मछली मंडी में रिटेल दुकानों के सर्वोत्तम उपयोग के लिए आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने बठिंडा और अमृतसर की मछली मंडियों में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा करने को कहा।
कैबिनेट मंत्री ने गांव किल्लियांवाली में 10.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए सरकारी मछली पूंग फार्म सहित अन्य चल रही परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सरकारी मछली पूंग फार्म से उत्पादन को और बढ़ाने और वितरण सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाने के निर्देश दिए।
‘10,000 से अधिक लोगों को मछली पालन के व्यवसाय का दिया मुफ्त प्रशिक्षण’
अतिरिक्त सचिव पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन आलोक शेखर ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 43,972 एकड़ में मछली पालन और 1,315 एकड़ क्षेत्र में झींगा पालन का कार्य शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 1,81,188 टन मछली और 2,793 टन झींगा का उत्पादन हुआ। उन्होंने बताया कि सरकारी मछली बीज फार्मों से 13.90 करोड़ मछली बीज उपलब्ध करवाए गए और 10,000 से अधिक व्यक्तियों को मछली पालन के व्यवसाय के संबंध में मुफ्त प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में पंजाब मंडी बोर्ड की सचिव मिस नीलिमा, पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग के संयुक्त सचिव बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, डायरैक्टर मछली पालन जसवीर सिंह, सहायक डायरैक्टर मछली पालन सतिंदर कौर और मछली पालन विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : ओटीएस-3 की सफलता की सराहना, वित्त मंत्री बोले… ‘शेष फर्मों को भी बकाया कर भुगतान के लिए करें प्रेरित’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप