Punjab

Punjab : रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बागवानी विभाग ने कमर कसी

Meeting for Silk Production :  पंजाब में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए बाग़वानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों के तहत डायरेक्टर बाग़वानी शैलिंदर कौर, आई.एफ.एस. की अगुवाई में परियोजना निगरानी समिति (पी.एम.सी) की एक विशेष बैठक की गई। इसमें विभाग के सैरीकल्चर विंग, रेशम पट्टी और केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान पंजाब के कंडी क्षेत्र में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने, पंजाब सिल्क ब्रांड लॉन्च करने के सपने को साकार करने और अधिक से अधिक किसानों को इस क्षेत्र से जोड़ने संबंधी बाग़वानी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के मद्देनज़र डायरेक्टर बाग़वानी ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बता दें कि रेशम उत्पादन का काम राज्य में मुख्यतः कंडी क्षेत्र में छोटे किसानों, विशेषकर महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

शैलिंदर कौर ने विभिन्न योजनाओं के तहत रेशम पालकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया. इन योजनाओं को राज्य में सही ढंग से लागू करने और रेशम उत्पादन के विकास को और प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रयास करने और पहलकदमियों बनाने पर चर्चा की।

बैठक के दौरान केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों डॉ.संतोष, साइंटिस्ट-डी, आरएसआरएस जम्मू, अनिल कुमार मन्ना, सहायक सचिव, केंद्रीय रेशम बोर्ड, नई दिल्ली और आलोक सिंह, साइंटिस्ट-बी आरएसआरएस जम्मू ने मुख्य रूप से भाग लिया।

राज्य में उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले रेशम की सराहना करते हुए केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत सैरीकल्चर विभाग पंजाब को रेशम उत्पादकों के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे प्लांटेशन, कीट पालन घर, रेरिंग उपकरण, प्रशिक्षण एक्सपोज़र विज़िट के तहत तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे पंजाब सरकार और बाग़वानी विभाग के सहयोग से राज्य में रेशम कीट पालकों को सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से ऊंचा उठाने में यह काम मुख्यतः सहायक हो सके।

मीटिंग में दलवीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बाग़वानी-कम-स्टेट नोडल ऑफिसर (सैरीकल्चर),  हरप्रीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बाग़वानी,  हरदीप सिंह, ओ.ड.ब-कम-मंडल रेशम अधिकारी, सुजानपुर (पठानकोट),  बलविंदर सिंह, स.ड.ब-कम-सैरीकल्चर अधिकारी, होशियारपुर, मैनेजर अवतार सिंह, रमनदीप कौर और अर्शदीप सिंह धालीवाल उपस्थित थे।

रिपोर्ट :  अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए सप्ताह में एक दिन निर्माण स्थल पर कैंप लगाएंगे अधिकारी: अनमोल गगन मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button