खेल

नीरज चोपड़ा दिखाएंगे दम, पेरिस ओलंपिक में आज इन प्रतियोगिताओं में भारत लेगा हिस्सा, यह है शेड्यूल…

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में तीन ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद एक बार फिर आज भारत की उम्मीद जगी है. दरअसल आज जेविन थ्रो में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं तो वहीं महिला कुश्ती में विनेश फोगाट आज प्रदर्शन करेंगी. ओलंपिक खेलों में आज पुरुष टेबिल टेनिस, पुरुष भाला फेंक, प्रतियोगिताएं होनीं हैं. वहीं हॉकी सेमीफाइनल में आज भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से भिड़ेगी.

बता दें कि आज पुरुष टेबिल टेनिस में भारत के हरमन देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर और पुरुष भाला फेंक में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं 68 किग्रा रेसलिंग में निशा दहिया और 50 किग्रा राउंड ऑफ रेसलिंग में विनेश फोगाट से बेहतर प्रदर्शन की आस है. पुरुष हॉकी में भारतीय टीम जर्मनी से भिड़ेगी.

अब तक ओलंपिक में भारत की झोली में कुल तीन ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. यह तीनों ही मेडल शूटिंग में मिले हैं. भारत की मनु भाकर का प्रदर्शन शानदार रहा है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इसके बाद शूटिंग प्रतियोगिता के मिक्स डवल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इसके बाद तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.

आज ओलंपिक गेम्स में भारत का शेड्यूल

दोपहर 1.30 बजे : पुरुष टेबल टेनिस टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन

दोपहर 1.50 बजे : पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना

दोपहर 2.30 बजे : महिला 68 किग्रा रेपचेज (रेसलिंग) : निशा दहिया (अगर क्वालिफाई किया तो)

दोपहर 2.50 बजे : महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल

दोपहर 3.00 बजे : महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 (रेसलिंग): विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज)

दोपहर 3.20 बजे : पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा

रात 10.30 बजे : पुरुष हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी

यह भी पढ़ें : देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल, किन स्थानों पर तेज बारिश की संभावना?,  जानें…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button