देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल, किन स्थानों पर तेज बारिश की संभावना?, जानें…
Weather Report : देश के कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं. वहीं बादल फटने की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की मुसीबत को और भी बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने भी एक अपडेट जारी किया. इसके अनुसार 6 अगस्त को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कुछ दिन पूर्व दिल्ली एनसीआर में हुई तेज बारिश ने डिस्लिटिंग के दावों की पोल खोलकर रख दी थी. कई जगह सड़कों पर वाहन फंसे नजर आए थे. अब मौसम विभाग ने छह से आठ अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक रह सकता है.
वहीं बात अगर उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान की करें तो यहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में भी बारिश की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, कोस्टल आंध्र प्रदेश, सिक्किम और असम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में भी मध्यम से तेज बारिश तक के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, पश्चिमी राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें : सुहागरात पर दूल्हे की सच्चाई जान दुल्हन का दिल टूटा, पिया का घर छोड़ चली गई मायके, जानिए वजह…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप