भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें वेदर रिपोर्ट

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
India vs New Zealand : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च यानी आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से पहले क्रिकेट फैंस दुबई के मौसम को लेकर चिंतित हैं।
भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड मैच पर दुनियाभर की नजर टिकी हुई हैं। आखिरी बार भारत और न्यूजीलैंड साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़े थे। तब न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था। अब 25 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड को हराकर उस हार का बदला लेने मौका होगा। इन सबके बीच क्रिकेट फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि 9 मार्च को दुबई का मौसम कैसा रहेगा।
दुबई का तापमान तीस डिग्री
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 9 मार्च को दुबई का तापमान तीस डिग्री रहने वाला है। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना दस प्रतिशत है। ह्यूमिडिटी 43 फीसदी रहेगी। हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। यह साफ है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बिना किसी रूकावट के खेला जाएगा।
बारिश की कोई संभावना नहीं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। दुबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन फिर भी 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान बारिश होती है तो टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक एक रिजर्व डे दस मार्च है। ये मैच रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अगर 9 मार्च को कुछ ओवर का खेल होने के बाद बारिश होती है तो दस मार्च को फिर से मुकाबला शुरू होगा। लेकिन अगर मैच दस मार्च को भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल सेंटनर (कप्तान) विल यंग रचिन रवींद्र केन विलियमसन डेरिल मिचेल ग्लेन फिलिप्स टॉम लैथम माइकल ब्रेसवेल मिचेल सेंटनर काइल जेमीसन विल ओ रुर्के जैकब डफी।
यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप