Punjab

पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फिरोजपुर में सिलेंडर फटने से 5 बच्चों के घायल होने का लिया संज्ञान

Firozpur cylinder blast case : पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फिरोजपुर के गुरुद्वारा जामनी साहिब में सिलेंडर फटने से 5 बच्चों के घायल होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है। इस घटना के संबंध में जिला प्रशासन को 6 अगस्त 2024 तक रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र भी जारी किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिरोजपुर के गुरुद्वारा जामनी साहिब में सिलेंडर फटने के कारण 5 बच्चे घायल हुए हैं। इन घायल बच्चों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि इन घायल बच्चों को किसी अन्य अस्पताल में इलाज के लिए स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, तो इसके संबंध में तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इन घायल बच्चों के इलाज का सारा खर्च जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।

चेयरमैन ने आगे बताया कि सिलेंडर फटने की घटना के संबंध में जिला प्रशासन से 6 अगस्त 2024 तक पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Delhi : मयूर विहार में नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button