MuzaffarPur : अवैध संबंध को छुपाने के चक्कर में बहन ने ही कर डाली भाई की हत्या

Crime in MuzaffarPur

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

Share

Crime in MuzaffarPur : दुनिया में भाई बहन का रिश्ता पवित्र और अटूट माना जाता है, भाई, बहन के रक्षा की कसम खाता है. वहीं बहन भाई के लंबी उम्र के लिए दुआ मांगती है. वहीं बिहार के मुजफ्फपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. आरोप है कि अपने अवैध संबंध को छुपाने के चक्कर में बहन ने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि महिला का अवैध संबंध अपने जीजा से था.

मुजफ्फरपुर से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एक बहन ने जीजा के साथ मिलकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी. इस दौरान उसके संबंध अपने जीजा के साथ बन गए. जब महिला के भाई को इसका पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

भाई के विरोध से परेशान होकर बहन ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और जीजा के साथ मिलकर अपने सगे भाई रितेश की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के अकुरांहा खरगी गांव की है. बताया जा रहा है कि कोमल ने अपने जीजा संजीव सिंह समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने भाई की लोहे के रॉड से मारकर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.

मृतक रितेश की पत्नी ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और रितेश के घर से एफएसएल की टीम ने सबूत इकट्ठा किए. एफएसएल जांच में साफ हुआ कि हत्या के बाद घर के फर्श से खून को पानी से धोया गया है. पुलिस शमशान घाट पहुंची और अधजले शव के टुकड़े उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

शक के आधार पर पुलिस ने रितेश की बहन को हिरासत में लिया और सख्ती से उससे पूछताछ की. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि रितेश अपनी बहन के अवैध संबंध का विरोध करता था. जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. परिवार में संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था. मारपीट के दौरान लोहे की रॉड लगने से रीतेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट : मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार

यह भी पढ़ें :  आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में कोर्ट का फैसला, पुलिस अधिकारियों पर चलेगा हत्या का केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप