
West Bengal: पश्चिम बंगाल में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल आज मेदनीपुर में लॉरी और एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक, लॉरी मेदिनीपुर की दिशा से केशपुर की ओर जा रही थी। दूसरी ओर घाटाल से एक एम्बुलेंस मरीजों को लेकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज आ रही थी तभी पंचमी के पास स्थित बड़े पोल के पास दोनों की बीच टक्कर हो गई,
6 लोगों की मौके पर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में एम्बुलेंस में सवार ज्यादा लोग हताहत हुए हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं हादसे में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एम्बुलेंस में 7 और लॉरी में ड्राइवर समेत 2 लोग सवार थे.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि, सीमेंट से भरी एक लॉरी और केशपुर की एम्बुलेंस से टक्कर हो गई. 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए लोग चंद्रकोना खिरपाई इलाके के रहने वाले हैं. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं.
West Bengal: शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- UP News : जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर…अग्निवीरों को लेकर मायावती बोलीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप