
Pakistan President Zardari’s claim: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नवाज शरीफ की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार चलाने में असफल रहे हैं। पाकिस्तान के मीडिया हाउस ARY न्यूज के मुताबिक, बुधवार को पंजाब से पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के नेताओं ने लाहौर में राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मुलाकात में नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।
Pakistan President Zardari’s claim: सरकार में दरार के संकेत
राष्ट्रपति जरदारी, जो कि PPP के पूर्व अध्यक्ष और बिलावल भुट्टो के पिता हैं, ने इस बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। केंद्र और पंजाब में शहबाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग को बिलावल की पार्टी का समर्थन हासिल है, इसलिए इस मीटिंग को सरकार में दरार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
PPP नेताओं की शिकायतें
PPP नेताओं ने बैठक में शिकायत की कि पार्टी से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं और केंद्र व पंजाब सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है। नेताओं ने कहा कि चुने गए प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में काम नहीं करा पा रहे हैं और मतदाताओं को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। इस पर राष्ट्रपति जरदारी ने आश्वासन दिया कि पार्टी के नेताओं की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
जरदारी का कड़ा बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति जरदारी ने कहा, “मुस्लिम लीग सरकार चलाने में असफल रही है। अब मैं खुद मैदान में उतर आया हूं और इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक काम होंगे। कोई भी PPP का मुकाबला नहीं कर सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि PPP सरकार बनाने और गिराने में सक्षम है। हालांकि, उन्होंने फिलहाल बातचीत के जरिए समस्याओं का समाधान निकालने की बात कही।
दक्षिण पंजाब को लेकर गिलानी का बयान
PPP के नेता अली हैदर गिलानी ने कहा कि दक्षिण पंजाब के नागरिकों को कमतर नहीं समझा जाना चाहिए। गिलानी ने पंजाब सरकार पर दक्षिण पंजाब की जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने चर्चा के दौरान पंजाब सरकार पर दक्षिण पंजाब के सचिवालय को कमजोर करने का आरोप लगाया, जिसे पिछली सरकार ने बनवाया था। गिलानी ने कहा कि हालिया सरकार ने दक्षिण पंजाब के सचिवालय के हर सचिव को निकाल दिया है।
निष्कर्ष
राष्ट्रपति जरदारी के बयान और PPP नेताओं की शिकायतों ने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीतिक स्थिति में नई हलचल मचा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इन बयानों का सरकार और राजनीतिक संतुलन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/national/punjab-news-shubhkaran-sister-join-punjab-police-job/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप