SBI: चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी होंगे नए चेयरमैन- FSIB की सिफारिश

SBI: चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी होंगे नए चेयरमैन- FSIB की सिफारिश
चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी होंगे नए चेयरमैन- FSIB की सिफारिशफाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने SBI के नए चेयरमैन के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश की है। शनिवार को FSIB ने उनकी सिफारिश की घोषणा की। शेट्टी के पास बैंकिंग में 36 साल से अधिक का अनुभव है।
व्यापक अनुभव
शेट्टी SBI के इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं। उनका व्यापक अनुभव उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है।
वर्तमान चेयरमैन का रिटायरमेंट
SBI के चेयरमैन दिनेश खारा 28 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। वह 63 साल की आयु पूरी कर रहे हैं। 63 साल SBI के चेयरमैन पद की ऊपरी आयु सीमा है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति का अंतिम निर्णय
FSIB की सिफारिश के बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति अंतिम निर्णय लेगी। समिति का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं। FSIB के चेयरमैन भानु प्रताप शर्मा हैं। वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव हैं।
भारत का सबसे बड़ा बैंक
SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। सरकार की इसमें 56.92% हिस्सेदारी है। SBI की स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। SBI की 22,405 से अधिक शाखाएँ हैं। इसके 48 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसकी 235 शाखाएँ हैं।
यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/big-news/pm-modis-mann-ki-baat-for-the-first-time-after-becoming-the-prime-minister/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप