NEET EXAM 2024 : 0.001प्रतिशत भी लापरवाही हुई है तो … नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से मांगा जवाब

Share

NEET EXAM 2024 : नीट को लेकर बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से जवाब मांगा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एनटीए से कहा कि इस गड़बड़ी से कोई डॉक्टर बन जाएगा तो ये समाज के लिए कितना हानिकारक होगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 8 तारीख को सुनवाई करेगा।

कोर्ट ने कहा कि गड़बड़ी हुई है तो देखना जरूरी है। क्योंकि ये लाखों बच्चों से जुड़ा मामला है। हम उम्मीद करते हैं कि एनटीए समय रहते उचित कार्रवाई करेगा। आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  कल्पना कीजिए  इस गड़बड़ी से कोई डॉक्टर बन जाएगा तो ये समाज के लिए कितना हानिकारक होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे नीट यूजी के खिलाफ  दायर याचिकाओं को विरोधात्मक मुकदमेबाजी के तौर पर ना लें और अगर परीक्षा आयोजित करने में कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करें और उसमें सुधार करें। आगे कोर्ट ने कहा कि 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि पटना में नी पेपर लीक की जांच चल रही है। EOU की टीम दिल्ली पहुंचेगी। जहां EOU की टीम असली पेपर लेगी, जो पेपर EOU की टीम को मिले हैं। उस पेपर से मिलान किया जाएगा। दरअसल EOU की टीम को जांच में जले पेपर मिले थे। इसके बाद टीम ने एनटीए से ओरिजनल पेपर की मांग की थी। लेकिन एनटीए टाल रहा है।  

Rail Accident: ट्रेन दुर्घटना के बाद फांसीदेवा इलाके में बहाल हुई रेल सेवा, हादसे में 8 लोगों की हुई थी मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप