Other Statesबड़ी ख़बर

Nagpur: भीषण सड़क हादसा, बस और रिक्शा की हुई जोरदार टक्कर, 2 जवानों की मौत, 7 घायल

Nagpur: नागपुर के समीप रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल शाम करीब 5 बजे कन्हान नदी पुल पर एक निजी बस और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो में सवार सेना के दो जवानों की मौत हो गई. जबकि, 6 अन्य जवान घायल हो गए. नागपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 7 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

खरीदारी करके लौट रहे थे जवान

जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी जवान नागपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कैंपटी में सेना के गार्ड आटो में सवार होकर खरीदारी करने गए थे. इसी बीच खरीदारी करके वापस लौटते समय आटो और बस के बीच टक्कर हो गई. हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग घायल हो गए.

ऑटो चालक की भी हालत गंभीर

अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, ऑटो चालक की भी हालत गंभीर है. दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और नागपुर-जबलपुर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस टक्कर के पीछे के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप जारी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button