Andhra pradesh: चंद्र बाबू नायडू ने चौथी बार CM पद की ली शपथ, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Andhra pradesh: चंद्र बाबू नायडू ने चौथी बार CM पद की ली शपथ, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Share

Andhra pradesh: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. साथ ही जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नायडू मंत्रिमंडल में तेलगूदेशम के 21, जनसेना पार्टी के 3 और भाजपा के एक मंत्री बनाए गए हैं.

समारोह में कई दिग्गज नेता हुए शामिल

बता दें कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेलंगाना बीजेपी के नेता जी.किशन रेड्डी, रामदास अठावले, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू , नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा एक्टर चिरंजीव, रजनीकांत मौजूद रहे.

Andhra pradesh: 135 सीटों पर हासिल की थी जीत

बता दें कि आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 175 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल कर चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी ओर जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर ही सिमट गई.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 3 महिलाओं की मौत, 26 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें