
PM Modi Oath Live: लोकसभा चुनाव के बाद अब केंद्र में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. कुछ देर बात नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान 69 सांसद भी मंत्री पद की ले सकते हैं. आज पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का रोडमैप भी NDA सांसदों से चर्चा की. वहीं विदेशी मेहमान सहित कई बड़ी हस्तियां और राजनेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ.

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ.

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता पीयूष वेदप्रकाश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

जेडी(एस) लीडर एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाजपा नेता नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली.

राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे नरेंद्र दामोदरदास मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने पहुंचीं।

राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर बाद लेंगे PM पद की शपथ

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम इस समारोह में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि हमारी एक संवैधानिक जिम्मेदारी होती है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं इस कार्यक्रम में जा रहा हूं… इस सरकार का रवैया क्या है यह सबको पता है, वे पहले से ही विपक्ष को अपमानित करते आए हैं लेकिन राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं यह जिम्मेदारी निभा रहा हूं।
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने कहा, “पूरा देश यही कह रहा है कि यह तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं इस समारोह का हिस्सा बन पा रहा हूं। मुझे NDA सरकार के अगले पांच साल का बेसब्री से इंतजार है.
एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि हमें भी शिवसेना की तरह एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए था. इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने भी ये कहा था कि उन्हें राज्यमंत्री का पद ऑफर हुआ था, लेकिन वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसलिए मना कर दिया. इन सब बयानों के बीच अजित पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारा पूरा समर्थन NDA के साथ है.
JDU सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे…हमने किसी मंत्रालय की मांग नहीं है, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसे किस विभाग के लिए उचित समझते हैं।
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद मुर्लीधर मोहोल ने कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मेरे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को मंत्रिमंडल में काम करने का मौका मिला है, मैं नेतृत्व का धन्यवाद करता चाहता हूं. यह सिर्फ भाजपा में ही होता है कि इतने नीचे स्तर पर कार्य करने वाला कार्यकर्ता यहां तक पहुंच सकता है।
भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, “प्रकृति ने निर्णय कर लिया है कि तीसरी बार मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, उनके नेतृत्व में NDA उज्ज्वल भारत का निर्माण करेगा… कांग्रेस की चाल से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, गठबंधन में कभी वे(कांग्रेस) टिक नहीं पाए इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं… गंदी राजनीति करके शायद(कांग्रेस) वे नहीं थके हैं लेकिन देश उनसे थक गया है इसीलिए फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं.
हमीरपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और उनके मंत्रिमंडल में जो मंत्री बने हैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं. आज शपथ ग्रहण समारोह में मन की बात से जुड़े बहुत लोग हैं, यहां विकसित भारत अभियान के महानुभाव हैं.
शपथ ग्रहण से पूर्व नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रीय पुष्प स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने अटल स्मृति स्थल पहुंचकर अटल बिहारी वाजयेपी को भी पुष्पांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें: Bihar: अपहरण के बाद तीन लोगों ने चार दिन तक की दरिंदगी, पुलिस पर भी हीलाहवाली का आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप