
PM Modi roared in Odisha: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही झारखंड़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, महाराष्ट्र की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते कहा, “यह जनसमर्थन, जनता का यह आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है. ओडिशा में एक ही नारा गूंज रहा है- ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार.”
10 जून को डबल इंजन सरकार लेगी शपथ
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी.10 जून को ओडिशा में डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा क्योंकि इस (BJD) सरकार का जाना तय है.”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं गुजरात से आया हूं, मैं सोमनाथ की धरती से आया हूं, जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं लेकिन मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया. इसकी वजह है BJD सरकार, जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : INDI गठबंधन की विशाल जनसभा आज, बेटे राहुल के समर्थन में सोनिया गांधी करेंगी वोट की अपील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप