‘दरोगा और सिपाही रुपये छीनते और फ्री सब्जी ले जाते हैं…’, वीडियो बनाने के बाद युवक ने लगा ली फांसी

Kanpur Crime
Kanpur Crime: कानपुर में खाकी शर्मसार हुई है. यहां एक चौकी के इंचार्ज और एक सिपाही पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. युवक ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी दास्तां सुनाई और उसके बाद मौत को गले लगा लिया. इसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं परिजनों ने भी उचित कार्रवाई न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. सूचना पर पहुंचे बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा की पुलिस ने तीखी नोकझोंक हुई.
मामला कानपुर जिले के सचेंडी थाने का बताया जा रहा है. यहां सुनील नाम का एक व्यक्ति सब्जी बेचने का काम करता था. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बिस्तर पर लेट कर मोबाइल पर खुद का वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है और एक पुलिस के दरोगा और सिपाही पर गंभीर आरोप लगा रहा है. आरोप उसे प्रताड़ित किए जाने का है. वीडियो में युवक बोल रहा है की ये मेरा आखिरी वीडियो है.
दरअसल वीडियो में दिख रहा युवक सुनील बताया जा रहा है. आरोप है कि उसने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया और फंदे पर झूल गया. मौत से पहले सुनील ने एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने चौकी इंचार्ज सतेंद्र और सिपाही अजय यादव पर उसे परेशान करने के आरोप लगाए हैं. वीडियो में वो कह रहा है कि ये दोनों पुलिसकर्मी मुझे परेशान करते हैं. मुझे गालियां देते हैं.
युवक कह रहा है कि मैं सब्जी का ठेला लगता हूं. ये दोनों मुझसे फ्री में सब्जी भी ले जाते हैं. मेरे पैसे भी छीन लेते हैं. धमकी देते थे की तुम मेरा कुछ भी नही बिगाड़ पाओगे. इस आरोप के साथ सुनील ने वीडियो बनाकर वायरल किया और खुद फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया.
इस घटना के बाद कानपुर कमिश्नर क्षेत्र में आने वाला सचेंडी थाना अब सवालों के घेरे में है. जहां के चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने अपनी जान दे दी. जिसके बाद से क्षेत्र में बवाल बढ़ गया. मृतक के परिजनों ने आरोपी दरोगा और सिपाही की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने यह भी कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तब तक अंतिम संस्कार भी नहीं होगा.
इसी बवाल के बीच कानपुर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां उनकी पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हो गई. अभिजीत सिंह सांगा के कहने पर परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम करने की अनुमति पुलिस को दे दी.
वहीं पनकी थाना क्षेत्र के एसीपी तेज बहादुर सिंह ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. इस बात का आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टः जुबैर अहमद, संवाददाता, कानपुर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में बाइक सवार तीन लोगों को टैंकर ने रौंदा, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप