‘पहले दो चरण को देखकर विपक्ष की हताशा बढ़ी, वो डीप डिप्रेशन में चले गए हैं इस कारण…’ – जेपी नड्डा

JP Nadda
JP Nadda: कर्नाटक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (JP Nadda) ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भाजपा 400 पार करते हुए बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है…प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से 10 साल में देश को नेतृत्व दिया, उससे जनता का अटूट विश्वास और उनके ही नेतृत्व में देश आगे बढ़े, ऐसा लोगों ने मन बना लिया है और यह हमें प्रथम दो चरण में साफ देखने को मिला है…इससे विपक्ष की हताशा बढ़ी है…अब वो डीप डिप्रेशन में चले गए हैं और इस कारण से वो इस तरह की राजनीति कर रहे हैं जो समाज को बांटे…वो इतने ज्यादा बौखला गए हैं कि अब वो डीप फेक वीडियो लेकर आ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह का जो वीडियो था, वो वीडियो स्पष्ट रूप में बता रहा था कि SC-ST, OBC के हितों की हमेशा रक्षा की गई है और हमेशा रक्षा की जाएगी लेकिन उन्होंने उसका फेक वीडियो बनाकर समाज में भ्रांति फैलाने की बात की…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप