
Andhra Pradesh Assembly Election: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार (22 अप्रैल 2024) को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी.
कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की जारी की सूची
कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं. इसके बाद पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल 175 सीटें हैं. इससे पहले पार्टी 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.
Andhra Pradesh: 13 मई को होगा मतदान
बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल 175 सीटें हैं. जिसके लिए 13 मई को मतदान किए जाएंगे. वहीं 18 अप्रैल 2024 को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी. चुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अप्रैल तक नामांकन कर सकते हैं. जबकि उम्मीदवार 29 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकते हैं. बता दें कि 4 जून 2024 को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर सीकरी में सीएम योगी संभालेंगे कमान, चढ़ेगा सियासी पारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप