‘INDI गठबंधन वालों देश किसके हाथ में सौंपना है…कोई तो चेहरा बताओ…कुछ तो बताओ’, नांदेड़ में दहाड़े पीएम मोदी

PM Modi in Maharashtra
PM Modi in Maharashtra: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। बीते दिन शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। वहीं अब राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए जनता को साधने के प्रयास में जुट गई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र नांदेड़, महाराष्ट्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर हमारे पहली बार के मतदाताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। मतदाता जब मतदान करने जाता है तब सोचता है कि INDI गठबंधन वालों देश किसके हाथ में सौंपना है? कोई तो चेहरा बताओ? इतना बड़ा देश हम किसको सौंपे, कुछ तो बताओ?”
वायनाड भी छोड़ेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है, शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे, जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे।
कांग्रेस का परिवार ही नही देगा कांग्रेस को वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन, सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप