Patna: चलती स्कूल बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी और फिर…

Fire in Bus

Fire in Bus

Share

Fire in Bus: बिहार की राजधानी में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. यहां चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. चिंता वाली बात इसलिए क्योंकि उस समय बस में स्कूली बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार बच्चों की जान बच सकी.

घटना बाईपास इलाके में धनुकी मोड़ के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां डी वाई पाटिल स्कूल की बस में राह चलते अचानक आग लग गई. घटना के बाद आफरी तफरी मच गई. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बस से निकाला।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 बच्चे थे। स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण सभी बच्चों की जान बच गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची वहीं स्कूल प्रबंधन भी दूसरी बस लेकर मौके पर पहुंचा और सभी बच्चों को वहां से लेकर घर पहुंचाया गया। आग लगने के कारण फिलहाल पता नहीं लग सका है.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: बहनों ने संकल्प लिया, फिर बनाएंगे नरेंद्र मोदी को पीएम: धर्मशिला गुप्ता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें