Nalanda: ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, परिजन बोले… प्रेम-प्रसंग के चलते की गई वारदात

Murder in Nalanda

Murder in Nalanda

Share

Murder in Nalanda: नालंदा में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत यारपुर गांव के राइस मिल के समीप का है। मृतक की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयमा गांव निवासी मुन्नी चौधरी के (25) वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है। परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जता रहे हैं।

विपिन कुमार की भाभी उषा देवी ने बताया कि रात में विपिन बिना खाए बगल वाले घर में सोने चला गया. मंगलवार सुबह पता चला कि उनके देवर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि चचेरे भाई की पत्नी से उसका अफेयर चल रहा था। उषा देवी ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने हीं उनके देवर की हत्या की है।

युवक का सिर ईंट, पत्थर से कुचला गया है। पॉकेट से मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गई है। मोटरसाइकिल घर के पास ही खड़ी है। हत्या कहीं अन्यत्र जगह करके युवक के शव को यारपुर गांव के राईस मिल के सड़क किनारे फेंक दिया गया है। सुबह जब राहगीरों की नजर पड़ी तो घटना का पता लगा।

वहीं इस मामले में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या की बात बताई जा रही है।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: Nagpur: नितिन गडकरी ने की योगी के ‘यूपी राज’ की तारीफ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप