Bihar: गांव के विकास की बात, CM नीतीश पर तंज, लालू की बढ़ाई और क्या-क्या बोले तेजस्वी…

Tejashwi in Patna and Gaya
Tejashwi in Patna and Gaya: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के विकास को लेकर कहा कि जब तक आपके गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा. वहीं पटना में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन वह एनडीए में शामिल होने से पहले क्या कहते थे आप याद करिए. वह कहते थे कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या काम करते हैं. काम तो हम करते हैं.
गया में RJD नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “लोग बोलते हैं कि यह देश का चुनाव है, हम उनसे पूछते हैं जब गांव का विकास नहीं, आपके जिला का विकास नहीं , आपके राज्य का विकास नहीं होगा तो देश का विकास कैसा होगा.
उन्होंने कहा, गांव-गांव से देश बनता है. गांव-गांव से ब्लॉक बनता है. ब्लॉक से विधानसभा बनेगी, जिला बनेगा, जिलों से राज्य बनेगा और राज्यों से ही देश बनता है. जब हमारा गांव विकास नहीं करेगा. हमारी पंचायत या जिले का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. इसलिए आपको ईमानदार प्रतिनिधि चुनना होगा.
वहीं पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है, अब क्या हुआ है? हम जब उनके साथ थे तो वे बोलते थे कि ये अच्छा काम कर रहा है. अब उनकी क्या परिस्थिति हो गई है. उन्हें पैर छूने पड़ रहे हैं. जब उनके साथ थे तो बोलते थे आगे यही देखेंगे. नौजवान लोग हैं. नई पीढ़ी के लोग हैं. नौकरियां दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, हम नीतीश जी का सम्मान करते हैं. वह दो महीने पहले मोदी जी और अमित शाह के बारे में बोलते थे कि यह लोग कोई काम करते हैं. यह सब तो हम कर दिए हैं. अपने मंत्रियों से कहते थे कि बिहार को पैसा नहीं मिल रहा है. अब आज क्यो हो गया. अब टीका टिप्पणी क्या करें. लालू जी का एक दौर सामाजिक न्याय का रहा.
उन्होंने कहा, पहले रसूक वाले लोग छोटी जाति के लोगों को उठने-बैठने देते थे क्या. ये परिवर्तन कहां से आया, किसने किया. आज कोई भी समाज अपने अधिकार के लिए लड़ सकता है. ये सब लालू जी ने दिया. नीतीश जी पर ज्यादा टिप्पणी मत कराइए. आप देख रहे हैं उनकी स्थिति क्या हुई. पैर छूने पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gaya: मांझी की ‘नैया पार’ लगाने को पीएम मोदी नवादा में भरेंगे चुनावी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप