विरासत में गद्दी मिलती है बुद्धि नहीं, सपा मुखिया पर भड़के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अम्बेडकरनगर में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नही मिल सकती है। उन्होने कहा कि उन पर थूककर चाटने वाली बात सच साबित होती है, अखिलेश ने बहुत से निर्णय लिए फिर वापस पलट गए।

अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने आज सोशल मीडिया लोकसभा सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शामिल हुए। वॉलेंटियरो को सोशल मीडिया के बारे बताया। इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। सपा मुखिया अखिलेश यादव के गाजीपुर मुख्तार अंसारी के घर जाने के सवाल पर कहा कि जिस पार्टी के डीएनए में तुष्टिकरण है, जो उन्हें विरासत में मिला है। सपा अपराधियो को पालने पोसने वाली पार्टी है, जिसके लिए नारा लगता था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा गुंडा, इसलिए उनके मुख्तार अंसारी के घर जाने पर चर्चा करना मतलब समय व्यर्थ करना है, हिंदुस्तान को चाहने वाले सनातन को मानने वाले बीजेपी और मोदी को स्वीकार कर रहे है।

समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बार बार प्रत्याशी बदले जाने ले सवाल के जबाब में मंत्री ने कहा कि किसी को विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नही, अखिलेश यादव पर थूक कर चाटने वाली कहावत सच साबित होती है, कोविड काल मे जब देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने वैक्सीन बनाई तो कहा कि ये बीजेपी की वैक्सीन है हम नही लगवाएंगे, बाद में लगवाया, अखिलेश यादव ने बहुत से निर्णय लिए बाद में उन निर्णयों को वापस लिया।

रिपोर्ट- रोशन गुप्ता, अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ऋषिकेश में पीएम मोदी करेंगे जनसभा, 23 विधानसभा सीटों को साधने की होगी कोशिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप