Lok Sabha Election 2024: विपक्षियों पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम, सपा पर किया जुबानी हमला

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सतीश गौतम के समर्थन में आज अलीगढ़ पहुंचे। अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में उन्होंने बूथ सम्मेलन को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर बरसते हुए विपक्षियों को आड़े हाथ घेरा है। इस दौरान उन्होंने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए अलीगढ़ की जनता से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के लिए समर्थन भी मांगा है।

अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और विपक्षियों को आड़े हाथ लिया है। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अलीगढ़ में दंगे होते थे लेकिन भाजपा की सरकार में अब अलीगढ़ पूरी तरह दंगा मुक्त हो चुका है।

जनपद अलीगढ़ आगमन पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार संदीप सिंह, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ठाकुर रघुराज सिंह,महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, मेयर प्रशांत सिंघल, MLC तारिक अंसारी , MLC मानवेंद्र सिंह , MLC ऋषिपाल सिंह , जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला , जिला पंचायत अध्यक्षा विजया सिंह, शहर विधायिका मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, विधायक राजकुमार रस्तोगी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, पदाधिकारियों के साथ की चुनावी चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें