Bihar: राज्य की सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को मेरी पार्टी का समर्थन: पशुपति पारस

Pashupati support NDA
Pashupati support NDA: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने घोषणा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 40 सीटों पर उनकी पार्टी एनडीए को अपना समर्थन देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन 40 सीटों पर चाहे किसी भी पार्टी का उम्मीदवार हो उस उम्मीदवार को उनकी पार्टी अपना समर्थन देगी।
पटना में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के लिए आयोजित एक मीटिंग में अपना संबोधन देते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2014 से हम लोग एनडीए के साथ हैं। राष्ट्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम करेंगे। बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए, हम एनडीए के साथ हैं। हम एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। पूरे देश में आज एनडीए गठबंधन के पक्ष में लोग गोलबंद हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पूरे देश में 400 से ज्यादा सांसद जीत कर आएंगे। राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर चाहे, जिस किसी भी पार्टी का उम्मीदवार रहेगा मेरी पार्टी का समर्थन उसे रहेगा।
आयोजन में अपनी बात रखते हुए एमपी प्रिंस राज ने कहा कि आपने हमें पूरा सम्मान दिया। अब हमारी बारी है। हम सब वह सम्मान आपको वापस लौटाएंगे। कुछ चीज हैं, जिसमें गलती हुई है। हमारे निर्णय लेने में देरी हुई। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: गहरे पानी में स्नान करने से किया मना, नहीं माने बच्चे और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप