Election 2024: आज कांग्रेस चुनाव के लिए जारी करेगी घोषणापत्र, जानें क्या-क्या हो सकता है शामिल

Share

Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र लगभग तैयार हो चुका है। उम्मीद है कि कांग्रेस आज शुक्रवार (05 अप्रैल) को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि यह घोषणापत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित होगा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यहां कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा।

Election 2024: 30 लाख सरकारी रोजगार का वादा

पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत पांच गारंटी की घोषणा की है, जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा और युवा लोगों को एक साल में एक लाख रुपये प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देने का वादा शामिल है। पार्टी ने 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को कम करने की “गारंटी” दी है और जाति जनगणना को “हिस्सेदारी न्याय” के तहत कराया जाएगा। उसने “किसान न्याय” के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी आयोग की स्थापना करने और जीएसटी से मुक्त कृषि का वादा किया है।

PMLA कानून पर नजर

पार्टी भी शुक्रवार को घोषणापत्र में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 को खत्म करने का वादा करेगी। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने इसका दायरा बढ़ाया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2015 और 2019 में संशोधन करके इसे मजबूत किया।

श्रमिकों को न्यूनतम वेतन

कांग्रेस ने शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है, मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम 400 रुपये प्रतिदिन की मजूदरी सुनिश्चित करने और “श्रमिक न्याय” लागू करने का वादा किया है। उसने गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने के साथ-साथ ‘नारी न्याय’ के तहत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत भी कई वादे किए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता इसके अगले दिन हैदराबाद और जयपुर में भाषण देंगे। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा जयपुर में घोषणापत्र संबंधी रैली में भाषण देंगे। राहुल गांधी हैदराबाद में घोषणापत्र पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: राजस्थान में पहले चरण की होम वोटिंग का आज से आगाज, 58 हजार से ज्यादा मतदाता घर से करेंगे मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप