Bihar:  कन्हैया कुमार का पत्ता साफ, अशोक महतो की बन गई बात!

Loksabha Candidates in Bihar

Loksabha Candidates in Bihar

Share

Loksabha Candidates in Bihar: आरजेडी ने टिकट बंटवारे को लेकर काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि बेगूसराय से महागठबंधन ने कन्हैया कुमार का पत्ता साफ कर दिया है. दरअसल कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस सीट से कांग्रेस कन्हैया कुमार को टिकट दे सकती है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब सीट से सीपीआई के अवेधश राय को महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि अवधेश कुमार विधायक रह चुके हैं.

वहीं सूत्रों के हवाले से एक ख़बर यह भी है कि आरजेडी की ओर से आलोक मेहता को उजियापुर से, सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से, सुधाकर सिंह को बक्सर से और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को पाटिलपुत्र से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मुंगेर से गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को आरजेडी टिकट दे सकती है. सूत्रों का दावा है कि उन्हें पार्टी सिंबल दे दिया गया है. फिलहाल पार्टी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बांका से जयप्रकाश नारायण यादव को सिंबल दिया है। जयप्रकाश नारायण यादव लालू और रावड़ी के बेहद करीबी माने जाते हैं। बांका से सांसद रह चुके हैं। पिछली बार लोकसभा चुनाव में जयप्रकाश नारायण यादव चुनाव हार गए थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: इलेक्टोरल बॉन्ड्स, खाते सीज… और पशुपति कुमार पारस पर ये बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर