Bihar: इलेक्टोरल बॉन्ड्स, खाते सीज… और पशुपति कुमार पारस पर ये बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश…

Akhilesh Prasad PC in Bihar

Akhilesh Prasad PC in Bihar

Share

Akhilesh Prasad PC in Bihar: कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पंगु बनाने की हो रही है। शुक्रवार को राजधानी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिडिया से रूबरू होते हुए डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब इलेक्टोरल बॉन्ड आया था तब कांग्रेस पार्टी ने दोनों ही सदनों में विरोध दर्ज किया था। कांग्रेस की बात सच साबित हुई। वहीं उन्होंने महागठबंधन की ओर से पशुपति कुमार पारस के चुनाव लड़ने पर भी अपनी बात रखी.

‘लगभग 60 प्रतिशत पैसा उनके पास गया’

उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने सीधे तौर पर इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया। चुनावी बांड के माध्यम से हजारों करोड़ों रुपए बीजेपी ने अपने खाते में लिया। पूरा पैसा चुनावी बांड के माध्यम से आया। लगभग 60% पैसा उनके पास गया. हालांकि मैं यह भी नहीं कह रहा कि किसी और पार्टी को पैसा नहीं आया। हमारी पार्टी के पास भी पैसा आया।

‘केवल 14 लाख की बात थी’

उन्होंने कहा, जब हम लोगों का संविधान बना तो चुनाव आयोग को यह अधिकार दिया गया कि फ्री एंड फेयर चुनाव हो। एक तरफ बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को देखने वाला कोई नहीं है। केवल 14 लाख रुपये की बात थी. इसमें ज्यादा से ज्यादा 10 से 20 हजार रुपए जुर्माना हो सकता था। उसके नाम पर 11 बैंक खातों को फ्रिज किया गया है।

आर्थिक पंगु बनाने की कोशिश

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को कहा है अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट त्वरित कार्रवाई करके जो भी तय करेगा वह अभी हम देने को तैयार हैं लेकिन टाइमिंग देखिए एक तरफ चुनाव आयोग की घोषणा होती है और 11 खातों को सील किया जाता है. सरकारी एजेंसियों द्वारा कांग्रेस पार्टी को आर्थिक पंगु बनाने की कोशिश हो रही है। इसको हम लोग स्वीकार नहीं करते हैं.

सीट शेयरिंग पर बोले, एक दो दिन में सुलझ जाएगा मामला

राजद द्वारा अपने प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाने की बात पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं है। कल जिस तरीके से बातचीत हुई है, मुझे लगता है कि यह एक-दो दिन में सारा मामला सुलझ जाएगा।

‘आला कमान को सौंपा पशुपति का संदेश’

एक अन्य सवाल के जवाब में अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नाराजगी स्वाभाविक है। जिस तरीके से देरी हुई है वह अनावश्यक है। लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं है। अगर बातचीत हो जाती है तो मुझे लगता है कि आज से कल तक सब फाइनल हो जाएगा।  पशुपति पारस के महागठबंधन में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका संदेश आला कमान को सौंप दिया गया है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: देशव्यापी परिवर्तनों, आंदोलनों और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में बिहार की भूमिका मुखर-अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

अन्य खबरें