Election 2024: बीजेपी का बड़ा दावा, कांग्रेस के तमाम नेता भाजपा में होंगे शामिल

Election 2024
Election 2024: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर दावा किया है कि भाजपा के नेताओं की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस के तमाम नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि मैने अपील की है कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए सभी लोग बीजेपी का समर्थन करें और मेरी पहली अपील का इतना असर हुआ कि बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के एमएलए राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।
उन्होंने कहा कि यह वही राजेंद्र भंडारी हैं उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा में मुझे हराया था। मेरी अपील का असर हुआ कि वे अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं, यह बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा अन्य विधायक भी हमारे संपर्क में हैं और वह बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Election 2024: चुनाव में टाइगर का दखल…आबादी के आसपास जमा रहे डेरा…प्रशासन के सामने बड़ी चिंता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप