दगाबाज़ रे…: लालच को दिया प्यार का नाम फिर प्रेमी को कर दिया बदनाम!

Cheat in Love

Cheat in Love

Share

Cheat in Love: कभी आपने भी किसी को कहते सुना होगा कि उसे प्यार तुमसे नहीं तुम्हारी शोहरत और दौलत से है। बिहार के भागलपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक दिव्यांग से एक लड़की ने प्रेम का नाटक किया। उसके साथ शादी भी रचाई और जब दिव्यांग की नौकरी नहीं लगी तो उसे छोड़कर अन्य जगह शादी कर ली। वहीं दिव्यांग पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया।

‘नौकरी लगने के लालच में रचाया ब्याह’

बताया गया कि वर्ष 2020 में शैलेश सहनी के पुत्र विकास कुमार का पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग हुआ। जब लड़की के परिजनों को पता चला कि विकास की नौकरी लगने वाली है तो लड़की के परिवार वालों ने विकास को जबरदस्ती दूसरे जिला ले जाकर उससे शादी करवा दी। उसके बाद मेरिट लिस्ट में विकास का नाम नहीं आया। आरोप है कि इस पर लड़की ने किसी और के साथ शादी रचा ली। विकास से छुटकारा पाने के लिए शिवानी के परिजनों ने विकास के ऊपर शिवानी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। करीब 2 साल से विकास अब जेल में बंद है।

पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा। बताया गया कि  युवक दिव्यांग है। उसके पिता और भाई ने इस दौरान पत्रकारों को बताया कि विकास का प्रेम प्रसंग पड़ोस की युवती शिवानी से था। विकास दिव्यांग है। विकास की नौकरी लगने वाली थी लेकिन मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया। नौकरी की सुनी सुनाई कहानी के चलते शिवानी के परिजनों ने विकास की जबरदस्ती शिवानी से शादी करवा दी। नौकरी नहीं लगी तो शिवानी ने धोखा देकर किसी और के साथ शादी रचा ली।

बीते दो साल से जेल में बंद है दिव्यांग युवक

परिजनों ने बताया कि विकास बीते 2 सालों से जेल में बंद है। माता-पिता गुहार लगाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने खुद बेटे को झूठे मुकदमे में फंसने की बात कही। अब न्याय की गुहार लगाने के लिए परिजन दर-दर जा रहे हैं।

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल में परचम लहराएगी बीजेपी! प्रशांत किशोर के दावे में कितना दम?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।