
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बिसरख थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ ढाबों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
बता दें कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने वाले 6 ढाबों में माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Greater Noida: आग पर पाया गया काबू
CFO प्रदीप कुमार ने कहा, “में गऊ सिटी सर्कल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन सेवा की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं। हमें 6 ढाबों और दो दुकानों में आग लगी हुई मिली। यहां 10 फायर टेंडर मौजूद हैं। हमने आग पर काबू पा लिया है, कूलिंग प्रोसेस जारी है। घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।”
ये भी पढ़ें- World’s Number 1 App: इंस्टाग्राम बना दुनिया का सबसे No.1 लोकप्रिय ऐप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप