Mahoba: पहाड़ पर ब्लॉस्टिंग में 4 मजदूरों की मौत, 8 मजदूरों की मलवे में दबे होने की आशंका

Mahoba
Mahoba: उत्तर प्रदेश के जिले के कबरई गांव में खनन कार्य के दौरान ब्लॉस्टिंग से 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, मलबे में 8 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
Mahoba: खनन के दौरान हुआ हादसा
महोबा जिले में पत्थर मंडी कबरई के पहरा पहाड़ में खनन कार्य में ब्लॉस्टिंग के दौरान विस्फोट होने के कारण 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, करीब 8 लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस प्रशासन की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी हैं. घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है. जिले में अवैध ब्लास्टिंग का लंबे समय से खेल चल रहा था.
Mahoba: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल लो जाया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं मलवे रेस्क्यू टीम मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी है.
लंबे समय से अवैध ब्लास्टिंग का चल रहा था खेल
वहीं अवैध ब्लास्टिंग का यह खेल काफी लंबे वक्त से चल रहा था.
ये भी पढ़ें- UP News: CM योगी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, बोले- तय समय सीमा के भीतर पूरा हो जाये काम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप