Lucknow: रोजगार मेले में 2 हजार युवाओं को मिली नौकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया ऑफर लेटर

Lucknow: रोजगार मेले में 2 हजार युवाओं को मिली नौकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया ऑफर लेटर
Lucknow: लखनऊ विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित कौशल महोत्सव रोजगार मेले का आज समाप्त हो गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह थे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रोजगार मेले चयनित युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिए.
रोजगार से युवाओं का भविष्य होगा बेहतर
राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को कौशल महोत्सव रोजगार मेले का आज समापन हो गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह थे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रोजगार मेले में चयनित युवाओं को जॉब ऑफर सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि रोजगार से युवाओं के भविष्य बेहतर होगा साथ ही उनके परिवार की जीवन शैली में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने साथ-साथ माता पिता का भी ख्याल रखना चाहिए. कार्यक्रम के समापन में रक्षामंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशार, मुख्य संयोजक नीरज सिंह शामिल रहें.
ये भी पढ़ें- UP News: Yogi सरकार ने पिछड़ी जातियों का रखा भरपूर ख्याल, कई पिछड़ी जातियों को आवास आवंटित
बीते साल 5 हजार युवाओं को मिली नौकरी
वहीं कार्यकम के संयोजक नीरज सिंह ने कहा कि, पिछले साल 5 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई थी. वहीं इस वर्ष 8 हजार से अधिक युवाओं को अलग-अलग पदों पर जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए. युवाओं को बेहतर रोजगार मिले इसके लिए केंद्र और राज सरकार की ओर से सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है.
Lucknow: 8 हजार से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा
बता दें कि लखनऊ विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित कौशल महोत्सव रोजगार मेले में अमेजॉन, एग्रो, जिओ, एसबीआई कार्ड बजाज, कैपिटल, फि्लपकार्ट एक्सिस बैंक, हुंडई मोटर, इंडिगो, डोमिनोज, लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल, मैक्स लाइफ श्रीराम फाइनेंस, वी-मार्ट जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया था. एनएसडीसी के मुताबिक, मेले के पहले दिन 8500 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था. जिसमे से 5541 युवाओं का पंजीकरण हुआ था और 2748 से अधिक युवाओं को चयनित किया गया.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप