Other States

Bengaluru: आज फिर से खुल गया रमेश्वरम कैफे, कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राहकों को मिली एंट्री

Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित रामेश्वरम कैफे में बीते 1 मार्च को तेज धमाका हुआ था. वहीं अब धमाके के करीब 8 दिन बाद कैफे को फिर से ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है, साथ ही अब कभी दोबारा इस प्रकार का कोई हादसा न हो इसके लिए कैफे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके मद्देनजर जांच के बाद ही ग्राहकों को कैफे के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.

धमाके के कारण 10 लोग हुए थे घायल

रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि हम भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए कदम उठा रहे हैं. हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं. इसके साथ ही कोशिश कर रहे हैं कि सेना से रिटायर कर्मियों द्वारा अपनी सुरक्षा टीम को ट्रेनिंग दिलाई जाए. रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के बाद आरोपी की तलाज की जा रही है. कैफे में हुए विस्फोट के कारण करीब 10 लोग घायल हो गए थे, इनमें कैफे के ग्राहक और कर्मचारी दोनों शामिल हैं.

Bengaluru: मामले की NIA कर रही है जांच

बता दें कि बीते दिनों बैंगलुरू के कैफे में हुए धमाके के बाद अब इस मामले में एमआईए जांच कर रही है. इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एनआईए ने इस संदिग्ध व्यक्ति पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.

ये भी पढ़ें- PM Modi आज सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप


 

Related Articles

Back to top button