OBC Morcha Social Conference Laksar :ओबीसी सामाजिक सम्मेलन में हुआ चुनावी शंखनाद !

OBC Morcha Social Conference Laksar :
OBC Morcha Social Conference Laksar : उत्तराखण्ड के हरिद्वार ज़िले के लक्सर से फूंका,राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने 2024 चुनाव का बिगुल। दाबकी कला गाँव में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा सामाजिक सम्मेलन में किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी के अलावा,ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी सम्मेलन में शामिल हुए।
OBC Morcha Social Conference Laksar :सम्मेलन में हुआ चुनावी शंखनाद !
भाजपा ओबीसी मोर्चा का ये सामाजिक सम्मेलन,लक्सर के दाबकी कला गाँव में आयोजित हुआ था । इस दौरान बीजेपी के तीनों नेताओं जैसे डा कल्पना सैनी,राकेश गिरी और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने सुर में सुर मिलाया। तीनों ने एकजुटता के साथ अपनी पार्टी और अपने कामों की तारीफ की। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक विकासशील पार्टी बताया । साथ हीं उन्होंने बीजेपी के अंतर्गत अपने कामों की जम कर तारीफ भी की । राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी की इस शिरकत को,2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देखा जा रहा है।
OBC Morcha Social Conference Laksar :मोदी के नाम पर वोट की अपील ।
भाजपा ओबीसी मोर्चा सामाजिक सम्मेलन में डॉ कल्पना सैनी के अलावा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी सम्मेलन में शामिल हुए थे।
इस दौरान पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर क्षेत्र की जनता से अपील भी की । जिसमें उन्होंने PM मोदी की जम कर तारिक की । साथ हीं उन्होंने मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेता बताते हुए,लोगों से उन्हे तीसरी बार पीएम बनाने की अपील की ।
OBC Morcha Social Conference Laksar :भाजपा ने बढ़ाया ओबीसी का सम्मान !
आपको बात दें ! इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भी भाजपा की तारीफ़ों के पूल बांधे । जहां उन्होंने कहा कि,देश में एकमात्र पार्टी भाजपा ही है जिसने ओबीसी वर्ग के लोगों को मान-सम्मान बढ़ाया है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि,बीजेपी ने ओबीसी को तमाम बड़े पदों से नवाजा है । उनका मानना है कि,केंद्र की मोदी सरकार की विकासनोमुख नीतियों के कारण आज भारत का नाम दुनिया में चमक रहा है और हर क्षेत्र में तरक्की के रास्ते खुल रहे है।
ये भी पढ़े: http://Uttarakhand Orange Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी !
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए