राष्ट्रीय

Amrit Bharat Express: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, देश में 50 और अमृत भारत ट्रनों को दी मंजूरी

Amrit Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद अब देश में जल्द ही 50 और अमृत भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलान किया है कि देश में अमृत भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़ाई जाएगी.

50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी मंजूरीृ

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो भी शेयर कर लिखा है कि अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सफलता के बाद 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें-MP Elections 2023 हत्या के मामले में दिग्विजय सिंह का दिखा सख्त मिजाज, बोले नहीं हुई कार्यवाही तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन

हर साल 300-400 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाएंगे- अश्विनी वैष्णव

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतरिम बजट पेश होने से पहले देश में हर साल 300 से 400 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने की बात कही थी. लेकिन बजट के लगभग 20 दिन बाद ही उन्होंने अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन की सफलता को देखते हुए ही नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है.

क्या है ट्रेन की खासियत?

वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही अमृत भारत एक्सप्रेस भी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन की रफ्तार करीब 130 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा इस ट्रेन में पुश और पुल के लिए पावरफुल इंजन लगाए गए हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button