
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुक्रवार को बिहार से यूपी के चंदौली जिले में प्रवेश करेगी. वहीं राहुल गांधी की इस यात्रा का स्वागत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेगी, साथ ही वह यूपी में राहुल की यात्रा में भीे शामिल होंगी.
काशी में करेंगे शक्ति प्ररर्शन- राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 17 फरवरी को प्रवेश करने वाली है. जिसके बाद वे वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिसमें भारी संंख्या में कांग्रेस के कार्यकता शामिल होंगे. राहुल गांधी की ये यात्रा वाराणसी में गोलगड्डा से सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. इसके बाद वे बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गौदोलिया जाएंगे. बाबा के दर्शन के बाद राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगें.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे राहुल
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा(Bharat Jodo Nyay Yatra) 16 फरवरी को यूपी में पहुंचेगी और 17 फरवरी को सुबह 8 बजे गोलगड्डा से शुरु की जाएगी. काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के करने के बाद राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद ये यात्रा भदोही ही ओर बढ़ेगी. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए अजय यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें इस यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है. वह इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए आ रहें हैं औ पार्टी उनका अभिनंनदन करेगी.
यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में- कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से नौबतपुर के रास्ते होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी. जिसको लेकर कांग्रेस नेता तैयारी में जुट गए हैं. राहुल गांधी अपनी इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया ताकि में प्रवेश को लेकर कांग्रेसी तैयारी में जुट गए हैं। राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने के लिए ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया ताकि 16 फरवरी को सभी लोग अपने क्षेत्रों के किसानों, श्रमिक और नौजवानों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने में योगदान दें.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप