Uttarakhand

Dehradun: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां जोरों पर, भाजपा चला रही लाभार्थी सम्मेलन

Dehradun: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर है। भाजपा चुनाव के दृष्टिकोण एक के बाद एक कार्यक्रम और बैठके आयोजित कर रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भाजपा लाभार्थी सम्मेलन चला रही है। इस मौके पर भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

Dehradun: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने क्या कहा?

आपको बता दें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि लोकसभा स्तर पर अभी भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन चल रहा हैं इसके बाद जिला और मंडल स्तर पर भी लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिन लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उन तक बीजेपी जाकर उनकी नब्ज टटोलने का कार्य पार्टी कर रही है। आगे के कार्यक्रम डबल इंजन की सरकार द्वारा तय करने के बाद ही आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand संयुक्त ट्रेड यूनियंस भी करेगी 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button