Uttar Pradeshराजनीतिराष्ट्रीय

BJP में शामिल होने की अटकलों पर Acharya Pramod Krishnam ने लगाई मुहर? पढ़ें पूरी ख़बर

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस ने आज अपने 39 साल पुराने साथी आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने इसके पीछे अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी की शिकायतों को कारण बताया है। रविवार सुबह आचार्य प्रमद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा था कि राम और राष्ट्र से समझौता नहीं किया जा सकता। अब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही पीएम मोदी के साथ की भी बात कही है।

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस से मुक्ति देने के लिए नेतृत्व का आभार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मुझे कल रात कई न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी ने एक चिट्ठी जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया जाता है। सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया। केसी वेणुगोपाल या मल्लिकार्जुन खरगे ये बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधिया हैं जो पार्टी के विरोध में थीं। क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?’

‘राम और राष्ट्र’ पर समझौता नहीं’

निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से अपने निष्कासन पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने पूठा कि ‘सवाल इस बात का है कि वो कांग्रेस जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी, आज उस कांग्रेस को किस रास्ते पर लाकर खड़ा किया गया है। क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो सनातन को मिटाने की बात करें? मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ‘राम और राष्ट्र’ पर समझौता नहीं किया जा सकता है।‘ उन्होंने कहा कि निष्कासन तो बहुत छोटी चीज है, हम अपने प्राणों को भी न्योछावर कर सकते हैं।

‘मैं आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा’

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 16-17 साल की उम्र में मैंने जो वचन राजीव गांधी को दिया था वो आज तक निभाया है। और आज इस उम्र में एक संकल्प ले रहा हूं कि मैं आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा

ये भी पढ़ें- Pramod Krishnam: कांग्रेस ने छोड़ा आचार्य प्रमोद कृष्णम का साथ, 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button