कांग्रेस नेता ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर लगाया करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप

Allegation on Pramod Krishnam

Allegation on Pramod Krishnam

Share

Allegation on Pramod Krishnam: संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास से पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम पर करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा है। संभल के एक कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता ने दावा किया है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले 40 साल से जिस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है वह अब इस भूमि पर कल्कि धाम का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने दस्तावेजों के साथ इस मामले में जिला प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री तक से शिकायत की है।

कल्कि धाम के शिलान्यास की चल रही तैयारियां

संभल जिले के सदर तहसील के गांव ऐंचौडा कंबोह में कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम का शिलान्यास 19 फरवरी को करा रहे हैं। कल्कि धाम के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर पूरी तत्परता के साथ दिन-रात एक किए हुए हैं।

जमीन के सभी दस्तावेज उपलब्ध होने का दावा

वहीं अब इस मामले में संभल तहसील अधिवक्ता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार उठवाल ने एक आरोप लगाया है। उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कल्कि धाम निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति कब्जाने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता डॉ अमित कुमार उठवाल ने दावा किया है कि उनके पास जमीन से संबंधित सभी अभिलेख उपलब्ध हैं। डॉ अमित कुमार उठवाल ने दावा किया है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले 40 साल से इस बेशकीमती जमीन को कब्जा करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

सरकारी भूमि पर हवनकुंड और यज्ञशाला बनाने का आरोप

उन्होंने दावा किया कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस जमीन पर स्कूल के नाम की फर्जी एंट्री कर रखी है। 1988 में खलियान की भूमि पर राजस्व अभिलेखों में फर्जी एंट्री कराकर इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल के नाम अंकित कराकर उस पर खुद प्रबंधक बन गए। इस मामले में एसडीएम संभल के यहां आदेश जारी हुआ और बाद में यह भूमि खलियान के नाम पर दर्ज हो गई। इसके बावजूद उक्त भूमि पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का कब्जा रहा और उन्होंने सरकारी भूमि पर हवन कुंड एवं यज्ञशाला बना ली।

‘पीआईएल दाखिल करेंगे’

अधिवक्ता डॉ अमित कुमार उठवाल ने बताया कि पूर्व में मंदिर निर्माण को पुलिस प्रशासन ने विफल भी कर दिया था लेकिन अब कल्कि धाम के शिलान्यास का सहारा लेकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। तहसील अधिवक्ता डॉ अमित कुमार उठवाल ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री को सभी दस्तावेजों के साथ पत्राचार किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे ताकि सरकारी संपत्ति को बचाया जा सके।

रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: यूपी के सभी विधायक करेंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

अन्य खबरें