IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत में टीम इंडिया को पहले टेस्ट में दी शिकस्त

IND vs ENG: England defeated Team India in the first test in India.
IND vs ENG:
ओली पोप के 196 और टॉम हार्टली के 7 विकेट के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में भारत को 28 रन से हरा दिया। टीम इंडिया का गुरूर तोड़ दिया। इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई तो ‘बैजबॉल’ को लेकर काफी चर्चा हुई।
IND vs ENG: ओली पोप का कमाल
हैदराबाद में इंग्लैंड के ओली पोप ने बैजबॉल को भूलकर टेस्ट क्रिकेट की किताब के पन्ने में दर्ज हर एक शॉट्स और तरीके को अपनाते हुए 278 गेंदों में 196 रनों की मैच विनिंग पारी खेल डाली। पोप की पारी से ही इंग्लैंड ने मैच में पासा पलटा और भारत को चेज करने के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया।
IND vs ENG: टॉम हार्टली का ‘पंजा’
डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने ‘पंजा’ खोलते हुए कुल 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रनों की करीबी जीत दिला डाली। जबकि भारत के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब उसे अपने घर में पहली पारी में 100 से अधिक रनों की लीड हासिल करने के बावजूद हार का समाना करना पड़ा।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना डाली। इंग्लैंड की टीम के लिए चौथे दिन ओली पोप ने अपनी पारी को 148 रन से आगे बढाया, जबकि इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन के आगे खेलना शुरू किया। पोप का बल्ला चौथे दिन भी चला लेकिन वह ऐतिहासिक दोहरे शतक के करीब आकर चूक गए।
IND vs ENG: 231 रनों का टारगेट
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने दूसरी पारी में 278 गेंदों में 21 चौके से 196 रनों की पारी खेली और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए, जिससे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑलआउट होने तक 102.1 ओवरों में 420 रनों का विशाल स्कोर बनाया और भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया।
IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके
भारत के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि 3 विकेट अश्विन ने भी लिए। भारत को अब 231 रनों का लक्ष्य आराम से डेढ़ से अधिक दिन के खेल में हासिल करना था, लेकिन इंग्लैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले स्पिनर टॉम हार्टली के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके।
IND vs ENG: भारत का टॉप ऑर्डर फेल
भारत के टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज रोहित शर्मा (39), यशस्वी जायसवाल (15) और शुभमन गिल (0) को सस्ते में पवेलियन भेजकर हार्टली ने भारत के लिए जीत को मुश्किल बनाया। जिससे टीम इंडिया के 63 रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद भी बल्लेबाज नहीं संभले और केएल राहुल (22), श्रेयस अय्यर (13), अक्षर पटेल (17) व रवींद्र जडेजा (2) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें –Hardik Pandya: क्रिकेट की दुनिया में हार्दिक पांड्या की एक अलग पहचान, देखें ये रिकॉर्ड
जिसका आलम ये रहा कि भारत के 119 रन पर ही 7 विकेट गिर गए थे और इंग्लैंड ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर डाली थी। 7 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड के सामने अश्विन और भरत ने क्रीज पर पैर जमाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे पैर जमाना शुरू किया और इंग्लैंड के स्पिनरों का डटकर सामना किया। इन दोनों की साझेदारी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के चेहरे पर शिकन भी बढती जा रही थी, क्योंकि ये दोनों इंग्लैंड के जबड़े से मैच को भारत की तरफ ले जा रहे रहे। चौथे दिन के अंत के बेहद करीब लेकिन भरत स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और भारत को बड़ा झटका लगा।
IND vs ENG: भरत का प्रयास रहा असफल
भरत 59 गेंदों में 3 चौके से 28 रन बनाकर चलते बने और आठवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। वहीं हार्टली ने भरत के रूप में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही पहला 5 विकेट हॉल पूरा कर डाला। इसके बाद अश्विन (28) भी जल्दी चलते बने और फिर भारत की दूसरी पारी चौथे दिन के आखिरी ओवर में हार्टली द्वारा सिराज (12) को आउट करने के साथ ही समाप्त हो गई। टीम इंडिया 231 रनों के लक्ष्य में 202 रन ही बना सकी और उसे 28 रन से हार का समाना करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 7 विकेट टॉम हार्टली ने चटकाकर भारत को खदेड़ डाला। वहीं मैच में इससे पहले इंग्लैंड की टीम को भारत ने अश्विन (3 विकेट), जडेजा (3 विकेट) और अक्षर (2 विकेट) के मिलकर 8 विकेट चटकाने से 246 रन पर समेट दिया था।
IND vs ENG: यशस्वी , केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (80), केएल राहुल (86) और रवींद्र जडेजा (87) ने दमदार पारी खेली। इन तीनो की पारी से टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन का विशाल स्कोर बनाकर इंग्लैंड को 190 रन से पीछे कर दिया था, लेकिन ओली पोप की 196 रन की पारी से मैच में इंग्लैंड ने वापसी कर डाली।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।